rajasthan-literature-festival-from-march-25

राजस्थान साहित्य उत्सव 25 मार्च से

  • वैविध्य साहित्य और उम्दा शायरियों का परचम लहराएगा
  • देशभर के मशहूर शायर होंगे शरीक
  • तीन दिन रहेगी साहित्य उत्सव की गूंज

जोधपुर,कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से 25-27 मार्च तक जोधपुर के जनाना बाग में आयोजित होने जा रहे राजस्थान साहित्य उत्सव में हिस्सा लेने को प्रदेशवासियों में उत्सुकता बनी हुई है। कार्यक्रम की नोडल एजेंसी जवाहर कला केंद्र, सभी अकादमियां व संबंधित विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस साहित्य कुंभ के तहत राष्ट्र स्तरीय मुशायरा भी होगा। इसमें देशभर के मशहूर शायर मंच साझा करेंगे।

कार्यक्रम के दूसरे दिन 26 मार्च को सायं 6 बजे मुशायरे का आगाज़ होगा। राजस्थान उर्दू अकादमी, जयपुर के संयोजन में आयोजित मुशायरे में 18 मशहूर शायर मंच को अपनी शायरियों से सजाएंगे। वसीम बरेलवी इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे। नवाज देवबन्दी अपनी शायरियों से श्रोताओं को रिझाने के साथ कार्यक्रम का संचालन करेंगे। जोधपुर के शीन काफ़ निजाम,मुंबई के शकील आजमी और एम तुराज,जयपुर के लोकेश सिंह साहिल नामी शायर अपनी उम्दा शायरियों से समां बांधेंगे।

ये भी पढ़ें- 3 मामले दर्ज,काफी मात्रा में मदिरा एवं सामान जप्त

जोधपुर के हबीब कैफी और इशराकुल इस्लाम, ​डॉ.निसार राही, ब्रजेश अम्बर,ग्वालियर के मदन मोहन दानिश,आगरा की हीना तैमूरी,भोपाल के अंजुम रहबर शायरियों के सांचे में ढले अपने दिलकश शब्दों से मंच की शोभा बढ़ाएंगे। दिल्ली की मुमताज नसीम,बीकानेर के असद अली ‘असद’,जाकिर अदीब,बुनियाद जहीन और मोहम्मद इरशाद अपनी शायरियों का जादू मंच पर चलाने वाले हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2019-20 के क्रियान्वयन में राजस्थान साहित्य उत्सव: साहित्य कुम्भ-2023 (राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल) का आयोजन जोधपुर स्थित जनाना बाग (उम्मेद उद्यान) में 25, 26 एवं 27 मार्च, 2023 को किया जा रहा है। इसमें मुशायरा, राजस्थानी काव्य पाठ,संवाद सत्र सहित विभिन्न साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ पुस्तक मेला,हस्तशिल्प व फूड स्टॉल्स भी लगायी जाएंगी।

ये भी पढ़ें- होली स्नेह मिलन समारोह में नए-पुराने कार्यकर्ता होंगे शामिल

इस दौरान राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेंगी। राजस्थान साहित्य उत्सव से अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें इसके लिए सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाया जा रहा है। rajasthanliteraturefestival अकाउंट से जुड़कर उत्सव से संबंधित सभी अपडेट अपने मोबाइल पर देखे जा सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews