Doordrishti News Logo

राजस्थान हाइकोर्ट का राज्य सरकार को निर्देश

-राजस्व मंडल मेें एकल सदस्य के ही कार्यरत रहने और खंडपीठ आयोजित नहीं होने पर राज्य सरकार को निर्देश,13 तक कराएं अवगत

जोधपुर,राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ के वरिष्ठ न्यायाधीश विजय बिश्नोई और न्यायाधीश प्रवीर भटनागर ने राजस्व मंडल के जोधपुर में प्रति माह प्रथम सप्ताह में गुरुवार और शुक्रवार को ही चल पीठ के एकल सदस्य के ही कार्यरत रहने और खंडपीठ आयोजित नहीं होने पर राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि आगामी पेशी 13 मई तक न्यायालय को अवगत कराएं कि राजस्व मंडल में सदस्यों के कितने पद स्वीकृत हैं और कितने वर्तमान में कार्यरत हैं और यह भी बताएं कि जोधपुर क्षेत्राधिकार के कितने प्रकरण लंबित हैं। उन्होंने भारत सरकार को भी निर्देश दिए कि केंद्रीय सरकार के गठित 16 अधिकरणों की पीठ जोधपुर में स्थापित करने बाबत तुलनात्मक तालिका पेश करें।

यह भी पढ़ें-बदला मौसम का मिजाज,पश्चिमी विक्षोभ का दिखा असर

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से दायर जनहित याचिका पर बहस करते हुए अधिवक्ता अनिल भंडारी और अधिवक्ता दिनेश चौधरी ने कहा कि राजस्व मंडल की एक सदस्यीय चल पीठ जोधपुर के प्रथम सप्ताह में उसी माह आती है जब गुरुवार और शुक्रवार प्रथम सप्ताह में आता हो।उन्होंने कहा कि खंडपीठ की चल पीठ जोधपुर में गठित नहीं होने से यहां के बाशिंदों को अजमेर जाना पड़ता है सो चल पीठ की समयावधि में वृद्धि करते हुए खंडपीठ भी जोधपुर में गठित की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को निर्देश दिया जाए कि राजस्थान सिविल सेवा अपीलेट अधिकरण की स्थाई पीठ और जेडीए अपीलेट ट्रिब्यूनल अविलंब जोधपुर में गठित करें।उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार के अधीन 16 ट्रिब्यूनल गठित है, लेकिन जोधपुर में चार ही कार्यरत हैं, सो जोधपुर न्यायिक राजधानी होने से सभी अधिकरण गठित किए जाएं।

इसे भी पढ़िए- वीसी कार्यालय के बाहर पुलिस ने भांजी लाठियां

राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता संदीप शाह ने कहा कि जोधपुर में जल्दी ही सिविल सेवा अपीलेट ट्रिब्यूनल की स्थाई पीठ गठित हो जाएगी और तीन माह में जेडीए अपीलेट ट्रिब्यूनल भी गठित हो जाएगा। भारत सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल आरडी रस्तोगी ने कहा कि केंद्रीय सरकार के अधिसूचित ट्रिब्यूनल और राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग की चल पीठ जोधपुर में गठित करने पर वे अगली पेशी तक सभी जवाबी हलफनामा और तुलनात्मक तालिका दाखिल कर देंगे।

यह भी देखिए- निगम कार्मिक को नोटिस जारी

खंडपीठ के वरिष्ठ न्यायाधीश विजय बिश्नोई और न्यायाधीश प्रवीर भटनागर ने राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता सुनील बेनीवाल को निर्देश दिए कि आगामी तारीख 13 मई तक इस न्यायालय को अवगत कराएं कि राजस्व मंडल में सदस्यों के कितने पद स्वीकृत हैं और कितने कार्यरत हैं और यह भी बताएं कि जोधपुर क्षेत्राधिकार में राजस्व मंडल के कितने प्रकरण वर्तमान में लंबित हैं। उन्होंने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल को केंद्र सरकार द्वारा गठित ट्रिब्यूनल को जोधपुर में स्थापित करने बाबत तुलनात्मक तालिका पेश करने के निर्देश दिए।

यहां क्लिक कर एप इंस्टॉल कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026