राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन चुनाव 27 को

नाम वापसी आज शाम तक

जोधपुर,राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन दाखिल हुए। यह नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को भी जारी रही। मतदान 27 जनवरी को होंगे मुख्य चुनाव अधिकारी मंछाराम ताडा ने बताया कि सचिव पद के लिए करणी सिंह सहित 24 अधिवक्ताओं ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन दाखिल करवाए हैं।

ये भी पढ़ें- आयुर्वेद चिकित्सक अस्थाई एडहॉक नियुक्ति तिथि से समस्त सेवा और पेंशन का हकदार

नामांकन पत्र के साथ प्रत्याशी का फोटो और बार कौंसिल ऑफ राजस्थान तथा एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से जारी परिचय पत्र देना ज़रुरी है।
नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को शाम 4.30 बजे से शुरू कर दी गई है। नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 21 जनवरी शाम 4 बजे तक है। मतदान 27 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा और परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews