पैदल घूम-घूमकर मांगा मत व समर्थन
जोधपुर, दो वर्ष बाद हो रहे राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनावी मैदान में प्रत्याशियों की स्थिति साफ होने के बाद प्रचार अभियान में भी तेजी आ गई है। नाम वापसी के बाद अब कुल 29 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। अब ये सभी प्रत्याशी कचहरी व न्यू हाईकोर्ट परिसर में पैदल घूम-घूमकर मत व समर्थन मांग रहे है।
मुख्य चुनाव अधिकारी मंछाराम ताड़ा ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान 5 मार्च को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक होगा। नाम वापसी के बाद अब कुल 29 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। चुनाव में इस बार सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद के लिए हो रहा है।
लगातार 14 बार अध्यक्ष पद पर जीतने वाले रणजीत जोशी इस बार मैदान में नहीं हैं। हालांकि इन 14 वर्षों में उन्होंने एक बार चुनाव नही लड़ा था। इस बार अध्यक्ष, महासचिव तथा उपाध्यक्ष पद के लिए चार-चार उम्मीदवार मैदान में हैं।पुस्तकालय सचिव के लिए तीन, सहसचिव के लिए 6 तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। 29 उम्मीदवारों में पुस्तकालय सचिव पद पर केवल दो महिला उम्मीदवार मैदान में हैं, दोनों महिला अधिवक्ताओं में सीधा मुकाबला नहीं है। इस पद पर एक पुरुष उम्मीदवार भी मैदान में है। चुनाव में कुल 3306 अधिवक्ता मतदाता हैं।
मतदान के दौरान अधिवक्ताओं को एसोसिएशन या बार कौंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा जारी किए गए परिचय पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा। मतगणना अभिकर्ता का फार्म उसी दिन सायं 6 बजे तक भरा जाएगा, जिसके बाद सायं 7.30 बजे से मतगणना होगी।
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नाथूसिंह राठौड़, प्रवीण दयाल दवे, गोपालराज कल्ला व श्याम सिंह चौहान, महासचिव पद के उम्मीदवार रतनलाल सारस्वत, गिरधारी सिंह, दर्शनराम व राजकुमार यादव, उपाध्यक्ष पद के दावेदार गोकुलेश बोहरा, रतनाराम ठोलिया, देवेश बोहरा व युगलकिशोर मामनानी, पुस्तकालय सचिव पर उम्मीदवार भगवती पवार, कामिनी चौहान व श्याम सिंह, सह सचिव पद के लिए कैलाश कुमार प्रजापत, जितेंद्र, बुद्धाराम चौधरी, लक्ष्मीनारायण माथुर, जितेंद्र सिंह व नरपतसिंह राठौड़ और कोषाध्यक्ष पद पर दावेदार अशोककुमार व्यास, अमरदीप लाम्बा, दिनेश पटेल, हरिचरण प्रजापत, कंवरलाल विश्नोई, महेश जोशी, शैलेंद्र सिंह व शिवांग सोनी है।