राजस्थान सरकार ‘रीट’ में गड़बड़ी को नकार रही,क्योंकि यह उसकी ही कारस्तानी- शेखावत

दिल्ली, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार ‘रीट’ में गड़बड़ी को नकार रही है, क्योंकि यह उसकी ही कारस्तानी है। परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले ही यदि मोबाइल पर पेपर आ जाता है तो इसे क्या कहेंगे? मंगलवार को शेखावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान में एक ही तरह के प्रकरण पर कार्रवाई के तरीके में कितना अंतर है। उप्र के मुख्यमंत्री योगीजी ने पूरी पारदर्शिता बरती और यहां गहलोत जी खानापूर्ति कर बैठ गए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की पात्रता का मूल्यांकन मजाक नहीं है। राजस्थान में पेपर लीक सरकार का ही खेल है, जिसमें सरकारी सिस्टम को शामिल किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews