रेलवे मेगा सफाई अभियान से गांधीजी को देगा स्वच्छाजंलि

  • जोधपुर मंडल के 300 स्थानों पर आज सफाई अभियान
  • संजय कॉलोनी में रेलवे अधिकारी एक घंटा करेंगे सफाई
  • एक तारीख,एक घंटा,एक साथ अभियान
  • रैली निकाल कर लोगों को करेंगे जागरूक

जोधपुर,रेलवे मेगा सफाई अभियान से गांधीजी को देगा स्वच्छाजंलि। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में देश भर में मनाए जा रहे स्वच्छाजंलि कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे रविवार को मेगा सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गांधी जयंती पर ‘एक तारीख,एक घंटा,एक साथ अभियान के तहत जोधपुर मंडल पर रविवार को मेगा सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत रेल कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा जोधपुर मंडल के तीन सौ स्थानों पर एक साथ सफाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर उनको स्वच्छाजंलि देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के मद्देनजर रविवार को जोधपुर मंडल पर ट्रेनों,रेलवे स्टेशनों,रेल परिसरों व स्टेशन कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें – भाजपा धर्म को राजनीति में बदल कर जनता को गुमराह करती है-पूजा त्रिपाठी

इसके तहत मुख्य कार्यक्रम रविवार सुबह 10 से 11 बजे भगत की कोठी और बासनी रेलवे स्टेशनों के मध्य ब्रिज के पास स्थित संजय कॉलोनी में रेलवे पटरियों पर व उसके आसपास के क्षेत्रों में होगा जहां रेलवे अधिकारी व कर्मचारी व्यापक सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर रेलवे की ओर से संजय कॉलोनी में जनजागरूकता रैली भी निकाली जाएगी, जिसमें भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स,रेल कर्मचारी व आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि रेलवे में 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews