railways-to-narrate-the-100th-episode-of-pms-mann-ki-baat-to-passengers

पीएम के मन की बात की 100 वीं कड़ी यात्रियों को सुनाएगा रेलवे

जोधपुर,रेलवे ने प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’रेडियो कार्यक्रम की रविवार को प्रसारित होने वाली 100 वीं कड़ी के ब्रॉडकास्ट की विशेष व्यवस्थाएं की हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों व कार्यालयों में इसके अनिवार्य प्रसारण की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं हैं।

ये भी पढ़ें- 19 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाए विभिन्न श्रेणी के डिब्बे

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 100 वें संस्करण के जोधपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों व कार्यालयों में वेबकास्ट की व्यवस्था की गईं हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड से प्राप्त दिशा-निर्देशों की अनुपालना में रेलवे स्टेशनों,मंडल कार्यालय,सामुदायिक हॉल व रेल यात्रियों की उपलब्धता वाले प्रमुख स्थानों वाले परिसरों में उपलब्ध स्क्रीन के माध्यम से मन की बात रेडियो कार्यक्रम के निर्बाध लाइव वेबकास्ट की व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के उचित प्रचार- प्रसार के लिए रेलवे स्टेशनों के प्लेट फार्म पर व्यापक बैनर व फ्लेक्स लगाए गए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews