सवा लाख यात्रियों से रेलवे ने वसूले 4.41 करोड़ रुपए

  • प्रथम छमाही में 79 हजार बिना टिकट यात्री पकड़े
  • 35 हजार यात्री कर रहे थे अनुचित टिकट पर यात्रा
  • कचरा फैलाने वालों से 7 लाख की वसूली
  • रेलवे जारी रखेगा सघन टिकट जांच अभियान

जोधपुर,सवा लाख यात्रियों से रेलवे ने वसूले 4.41 करोड़ रुपए।उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने बेटिकट व अनुचित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही में करीब सवा लाख यात्रियों 4 करोड़ 41 लाख रुपए का राजस्व अर्जित करने में सफलता हासिल की है। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही अप्रेल से सितंबर तक टिकट चेकिंग स्टाफ ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए बिना टिकट व अनुचित टिकट पर यात्रा करने के 1 लाख 21 हजार 340 मामलों से 4 करोड़ 40 लाख 98 हजार 725 रुपए का उल्लेखनीय राजस्व अर्जित किया है, जिसमें बिना बुक सामान,धूम्रपान तथा कचरा फैलाने के मामले भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिए। बिना टिकट यात्रा करना कानूनन अपराध भी है। डीआरएम ने यात्रियों से अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले रेलवे द्वारा निर्धारित छूट से अधिक सामान बुक कराने का भी अनुरोध किया।सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जोधपुर मंडल के जोधपुर-मेड़ता-डेगाना-फुलेरा,मेड़ता-नागौर-बीकानेर,जोधपुर-फलोदी-जैसलमेर,जोधपुर-पाली-मारवाड़ जंक्शन, जोधपुर-समदड़ी-बाड़मेर-मुनाबाव व समदड़ी-भीलड़ी रेल खंडों की ट्रेनों में सघन टिकट जांच का अभियान जारी रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें उम्मेद क्लब के पूर्व पदाधिकारियों पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

पकड़े 79 हजार बे टिकट
अभियान के तहत अप्रेल से सितंबर तक 79 हजार 256 बे टिकट यात्रियों से 3 करोड़ 42 लाख 303 तथा अनुचित टिकट पर यात्रा कर रहे 35 हजार 142 यात्रियों से रेलवे ने 89 लाख 43 हजार 415 रुपए किराया व जुर्माना वसूला गया।

इतने यात्री पकड़े कचरा फैलाते
चालू वित्त वर्ष में जोधपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में कचरा फैलाने पर 6 हजार 456 यात्रियों पर 7 लाख 31 हजार रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया।

यह भी पढ़ें – ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रहेगा प्रतिबंध,पुलिस ने जारी की गाइड लाइन

437 यात्री कर रहे थे धूम्रपान
ट्रेनों व रेल परिसर में धूम्रपान करना वर्जित है। इस नियम का उल्लंघन करने पर टीटीई ने छह माह में पकड़े 437 यात्रियों से 87 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूल किया।

बिना बुक सामान के 49 मामले
जांच के दौरान प्रथम छह माह के दौरान 49 यात्री ऐसे पकड़े गए जो निर्धारित छूट से अधिक वजनी सामान के साथ यात्रा करते पाए गए। रेलवे ने इनसे 37 हजार 317 रुपए बतौर जुर्माना वसूला।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews