रेलवे ने 1129 बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अतिरिक्त अभियान

जोधपुर,रेलवे ने 1129 बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 1129 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन ने बताया कि रविवार से प्रारंभ हुए राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रेलवे अस्पताल व संबद्ध स्वास्थ्य इकाइयों व रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए बूथों पर 1129 शिशुओं को पल्स पोलियो की खुराक दी गई।

यह भी पढ़ें – 15 हजार में हुआ था सौदा,फर्जी परीक्षार्थी खुद सांचोर में चला रहा क्लिनिक,रिमाण्ड पर

उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन रेलवे अस्पताल और जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 539 तथा मंडल की स्वास्थ्य इकाइयों व स्टेशनों पर 590 शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाई गई जिसमें पोलियो की 82 शीशियां प्रयोग में ली गई। उन्होंने बताया कि सोमवार को रेलवे व अन्य कॉलोनियों में घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews