अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेलकर्मियों ने किया योगाभ्यास

जोधपुर,अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेलकर्मियों ने योगाभ्यास किया। 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जोधपुर रेल मंडल द्वारा रेलकर्मियों को योग के प्रति जागरूक करने तथा योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिये रेलवे स्टेडियम में रेलकर्मियों के लिए योग अभ्यास का आयोजन किया गया। डीआरएम पंकज कुमार सिंह,विभागाध्यक्ष, अधिकारी,कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन एक विश्व एक स्वास्थ्य और हर आंगन योगः वसुधैव कुटुंबकम के लिये योग की मुहिम को आगे ले जाने के तहत 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडल पर योग अभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जोधपुर डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन जोधपुर के योग ट्रेनर्स ने रेलकर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करवाया।

इसे अवश्य पढ़िए- स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 25 जून तक बढ़ा

डीआरएम ने योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेकर रेलकर्मियों को स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने परिवार सहित नियमित रूप से योग को अपनी स्वस्थ जीवन शैली का हिस्सा बनाएं और सभी पर्यावरण अनुकूल तरीके से योग करने का संकल्प ले। योग अभ्यास शिविर में अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन,मनोज गुप्ता,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा तथा सभी शाखाओं के शाखा अधिकारियों,कर्मचारियों व स्काउट गाइड ने भाग लिया।

न्यूज़ एप यहां क्लिक करके इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews