Railway workers gave the message of cleanliness by reusing waste

रेलकर्मियों ने वेस्ट रीयूज से दिया स्वच्छता का संदेश

जोधपुर,रेलकर्मियों ने वेस्ट रीयूज से दिया स्वच्छता का संदेश। रेलवे के स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक वेस्ट के रीयूज से सजावटी और उपयोगी वस्तुओं के निर्माण से यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें – चलती कार की हैड लाइट में स्पार्किंग से लगी आग

स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता थीम पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन के स्वास्थ्य निरीक्षक दीपक कुमार त्रिवेदी ने यूज्ड और अनुपयोगी पानी की बोतलों द्वारा बिना मोटर का वाटर फाउंटेन और घर ऑफिस की दीवारों पर जमे जाले हटाने की झाड़ू बनाकर यात्रियों को हैरत में डाल दिया।

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य निरीक्षक दिलीप सिंह राजपुरोहित द्वारा प्लास्टिक की यूज्ड चम्मच से ड्राइंग के लिए निर्मित सजावटी वस्तुएं देखते ही बनती है।

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने वेस्ट रीयूज के बेस्ट यूज्ड के प्रयासों का अवलोकन किया और इससे प्रेरणा लेने की अपील की।