राष्ट्रीय एकता सप्ताह के तहत रेलवे ने निकाली साइकिल रैली

लौह पुरुष सरदार पटेल को किया याद

जोधपुर,लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता सप्ताह के अंतर्गत उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को एकता साइकिल रैली निकाली गई।
रेलवे स्टेडियम परिसर में मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान खुद पांडेय ने भी साइकिल चलाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया।

रैली रेलवे स्टेडियम से रवाना होकर पी डब्ल्यूडी सर्किल,संवित सर्किल व पांच बत्ती चौराहा होते हुए रेलवे स्टेडियम लौटकर संपन्न हुई। रैली में रेलवे अधिकारी,कर्मचारी,मजदूर संघों के प्रतिनिधि,मेडिकल स्टाफ और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के केडेट्स इत्यादि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली में प्रतिभागी भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हए राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए गुजरे।

ये भी पढ़ें- दीप प्रज्वलन के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह शुरू

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा,वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर सुनील कुमार जांगिड़,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन,मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ गुलाब सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एंड वैगन संजय शर्मा,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) प्रवीण चौधरी,कोचिंग डिपो अधिकारी आर के शर्मा,सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ रामाराम,सहायक मंडल बिजली इंजीनियर भूमि प्रकाश भारद्वाज,सहायक कार्मिक अधिकारी गजानंद मुकेश मौर्य,अनिल मोदी,एन डब्ल्यूआरईयू के मंडल मंत्री मनोज कुमार परिहार,यूपीआरएमएस के मंडल अध्यक्ष पारस चौधरी व ओबीसी एसोसिएशन के मोहनलाल चौधरी ने लौह पुरूष पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती पर उन्हें याद किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews