रेल संरक्षा आयुक्त ने किया नावां सिटी में RDSO डेडिकेटेड टेस्ट ट्रैक परियोजना का निरीक्षण
जोधपुर(डीडीन्यूज), जोधपुर : रेल संरक्षा आयुक्त ने किया नावां सिटी में RDSO डेडिकेटेड टेस्ट ट्रैक परियोजना का निरीक्षण। रेल संरक्षा आयुक्त दिनेश चंद देशवाल ने गुरुवार को नावा सिटी स्थित RDSO डेडिकेटेड टेस्ट ट्रैक परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य रूप से ट्विस्टेड ट्रैक, ब्रिज संख्या 15,ब्रिज संख्या 22 तथा नावां यार्ड का गहन अवलोकन किया।
देशवाल ने परियोजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों की अनुपालना तथा तकनीकी पहलुओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने नावां कैम्प कार्यायल में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
यह टेस्ट ट्रैक भारतीय रेल के अनुसंधान,डिज़ाइन एवं मानक संगठन (RDSO) द्वारा विकसित किया जा रहा है,जिसका उद्देश्य नवीनतम तकनीकों और उपकरणों के परीक्षण हेतु एक समर्पित आधार उपलब्ध कराना है। यह परियोजना भविष्य में भारतीय रेल की संरक्षा और दक्षता को और सशक्त बनाएगी। निरीक्षण के दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित थे।