होली पर एक ही शिफ्ट में खुलेंगे रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर

जोधपुर(डीडीन्यूज),होली पर एक ही शिफ्ट में खुलेंगे रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर। होली के कारण शुक्रवार को रेलवे के एडवांस रिजर्वेशन काउंटर एक ही शिफ्ट में कार्यरत रहेंगे।

इसे भी पढ़ें – शक्तिभक्ति मंडल का फाग उत्सव आयोजित

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि होली के कारण 14 मार्च को जोधपुर मंडल के सभी अग्रिम आरक्षण केंद्र एक ही पारी सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान आरक्षण चार्ट और करंट बुकिंग से संबंधित कार्य आम दिनों की भांति यथावत होंगे। हालांकि जनरल टिकटों की बिक्री के काउंटर 24 घंटों तक यात्रियों के लिए खुले रहेंगे।

प्रत्येक समाचार को जल्दी पढ़ने के लिए घंटी के निशान पर क्लिक कीजिए।