railway-magistrate-checked-passenger-facilities-at-merta-road-station

रेलवे मजिस्ट्रेट ने मेड़ता रोड स्टेशन पर जांची यात्री सुविधाएं

जोधपुर, रेलवे मजिस्ट्रेट श्यामसुंदर विश्नोई ने जोधपुर-मेड़ता रोड रेल खंड पर औचक निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट(रेलवे) विश्नोई ने अपने निरीक्षण कार्यकम के तहत शुक्रवार को गाड़ी संख्या 22422/सालासर एक्सप्रेस व 14887 ऋषिकेश बाड़मेर को चेक किया सुरक्षित यात्रा के मद्देनजर यात्री सुविधाएं जांची और यात्रियों से यात्रा के दौरान सजग रहने की अपील की।

विश्नोई ने मेड़ता रोड कोर्ट कैंप किया व रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और कार्यरत रेलकर्मियों व यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित व्यस्थाओं की जानकारी ली और संतोष जताया। इस दौरे में उनके साथ रेलवे मजिस्ट्रेट स्क्वायड के सीटीआई शेरसिंह पंवार, टीटीआई राजेश शर्मा, सुनील थानवी, रेलवे कोर्ट स्टाफ मनीष काकडा, पृथ्वीराज मीणा,एसएचओ राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews