रेलवे महाप्रबंधक ने किया भगत की कोठी डीजल शेड का निरीक्षण
जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत शनिवार को भगत की कोठी जोधपुर डीजल लोको शेड का निरीक्षण किया। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने सर्वप्रथम डीजल लोको शेड के एचएचपी डीजल लोको सेम्युलेटर प्रशिक्षण केंद्र का जायजा लिया।
निरिक्षण के दौरान डीजल कर्षण केंद्र में स्थापित एचएचपी लोको सेम्युलेटर जो लोको पायलट के प्रशिक्षण हेतु काम आता है का निरिक्षण किया एवं सेम्युलेटर में प्रशिक्षण ले रहे लोको पायलट/सहायक लोको पायलट से उनका अनुभव जाना एवं प्रशिक्षण प्रक्रिया की जानकारी ली। इसके बाद महाप्रबंधक ने स्वयं सेम्युलेटर पर मारवाड़ से अजमेर रेल रूट का प्रशिक्षण ट्रायल किया एवं शेड द्वारा दिए जा रहे सेम्युलेटर प्रशिक्षण की सराहना की।
ये भी पढ़ें- यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी
महाप्रबंधक ने भगत की कोठी लोको शेड कांफ्रेंस हॉल में प्रस्तावित विद्दुत इंजन के रखरखाव से सम्बंधित कार्यों का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडल यांत्रिक इंजीनियर मनोज कुमार मीणा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्य जानकारी दी। महाप्रबंधक मंडल रेल प्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीजल लोको मेंटेनेंस के रख रखाव और उपकरणों से जुड़ी महत्वपूर्ण पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उपस्थित कार्यरत स्टाफ से बात की और रेल इंजनों की मरम्मत प्रक्रिया को देखा एवं आवश्यक सुरक्षा के दिशा निर्देश दिए।
महाप्रबंधक ने इलेक्ट्रिक लोको के मरम्मत के लिए ख़रीदे गए एम एंड पी एवं शेड द्वारा निर्मित टेस्ट बेन्चेस का अवलोकन किया। उन्होंने डीजल शेड में स्थापित अत्याधुनिक ड्राप पिट टेबल और सीएनसी व्हील लेथ का निरिक्षण किया और शेड में विद्युत इंजन के लिए प्रस्तावित अतरिक्त एक्सटेंसन के कार्य का जायजा लिया। इसके साथ ही जीएम ने शेड के समस्त कर्मचारी एवं उपस्थित अधिकारियों को संबोधित किया एवं उनका उत्साह वर्धन किया।
अंत में मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने महाप्रबंधक को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक एवं पीसीईई ने शेड परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन, मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) मनोज जैन,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मुकेश मीणा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर बिजली प्रवीण चौधरी, मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल शेड मनोज कुमार मीणा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews