जोधपुर, भारतीय रेलवे 16 से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा मना रहा है। इस क्रम में शनिवार को तीसरे दिन रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ रखने के लिए जोधपुर मंडल के जोधपुर, भगत की कोठी, राइका बाग, पाली मारवाड़, नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर,मेड़ता रोड, डेगाना,रेन,सुजानगढ़,लाडनू, रामदेवरा,पोकरण,थ्यात हमीरा, आशापुरा गोमट,श्रीभदरिया लाठी, जेठा चंदन और खुनखुना आदि स्टेशनों पर एनजीओ,रेल कर्मचारियों, आरपीएफ कर्मचारियों,कुली,ऑटो ड्राइवर, सफाई कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों की मदद से गहन सफाई अभियान चलाया गया।

रेलवे ने सफाई श्रमदान

स्टेशनों पर कूड़ेदान की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई। बोर्ड के मौजूदा निर्देशों के अनुसार कचरे के अलग-अलग संग्रह के लिए अलग कूड़ेदान उपलब्ध करवाए गए। अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा स्टेशन परिसर की सफाई व उचित तरिके से रखरखाव हेतु स्टेशनों,पार्किंग स्थलों, प्लेटफार्मों, पटरियों,रूफ टॉप शेल्टरों, प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, वेंडिंग स्टॉल, कचरा संग्रहण और उसके निपटान, धोने योग्य एप्रन, जल निकासी और हाइड्रेंट पाइपों की गहन सफाई कराई गई। मंडल के सभी स्टेशनो पर ब्लू व ग्रीन डस्टबिन आवश्यक मात्रा में उपलब्ध करवाये गये। मंडल के प्रमुख स्टेशनों को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु रेलवे कर्मचारियो व यांत्रियो को जागरूक किया गया।

मुस्कान सच्ची सेवा सामाजिक संगठन के सदस्यों और जोधपुर स्टेशन स्टाफ द्वारा वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम एंड पावर संजय शर्मा एवं अनिल कुमार  के नेतृत्व में स्वच्छ स्टेशन के लिए राइकाबाग साइड जोधपुर स्टेशन यार्ड में श्रमदान किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के तहत नागौर  रेलवे स्टेशन पर सीनियर डीएसटीई के मार्गदर्शन में रेल कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया एवं वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर रेल यात्रियों से फीडबैक एवं सुझाव लिए गए।

ये भी पढें – जिंदगी की राह जहां भी ले जाए अपनी मिट्टी से जुड़ाव जरूरी- शेखावत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews