जोधपुर, पावटा क्षेत्र में स्थित रेलवे फाटक पर तैनात रेलकर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ऩे से मौत हो गई। महामंदिर पुलिस ने बताया कि जयपुर जिले के सांभर थानान्तर्गत नौरंगपुरा निवासी प्रेमचंद पुत्र गंगाराम कुमावत ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि उसका रिश्तेदार नागौर जिले के नावा के गुढा साल्ट निवासी रामेश्वरलाल पुत्र छोटूराम कुमावत रेलवे में नौकरी करता था। वह गेट नम्बर सी-171 पर जालम विलास पावटा क्षेत्र में ड्यूटी पर था। उसकी अचानक तबीयत बिगड़ऩे पर उसको इलाज के लिये रेलवे अस्पताल लेकर गए। जहां कुछ देर बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया। महामंदिर पुलिस की तरफ से मर्ग की कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़े :- देर रात नागौरी गेट में तनाव, दो गुटों में झगड़ा