बारिश के कारण प्रभावित रेल यातायात सुचारू

ट्रेनें निर्धारित समय एवं निर्धारित मार्ग पर होंगी संचालित

जोधपुर,बारिश के कारण प्रभावित रेल यातायात सुचारू। उत्तर रेलवे द्वारा भारी बारिश के कारण प्रभावित रेल यातायात को बहाल कर दिया गया है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार ये ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।

पढ़िए क्या कहा मुख्य सचिव व डीजीपी ने- मुख्य सचिव व डीजीपी ने ली जोधपुर संभाग के कलक्टरों व पुलिसअधीक्षकों की बैठक

1. गाडी संख्या 15014,काठगोदाम- जैसलमेर 16 जुलाई से संचालित की जा रही है।

2.गाड़ी संख्या 15624 कामाख्या- भगत की कोठी,जो 14 जुलाई को कामाख्या से रवाना हुई है,वह परिवर्तित मार्ग के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग पर ही संचालित की जा रही है।

3.गाड़ी संख्या 14645 जैसलमेर– जम्मू तवी,जो 15 जुलाई को जैसलमेर से रवाना हुई है,वह परिवर्तित मार्ग के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग पर ही संचालित की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews