पीपाड़ रोड-राईका बाग के मध्य दोहरीकरण से रेल यातायात प्रभावित

जोधपुर,जोधपुर मण्डल पर मेड़ता रोड-जोधपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित पीपाड़ रोड-राईका बाग स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य से रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण संचालित इन रेलों का मार्ग परिवर्तित रहेगा:-

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1-गाडी संख्या 14853,वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन 6,8,11,13,15 व 18 फरवरी (6 ट्रिप) को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-जोधपुर होकर संचालित होगी व अजमेर एवं मारवाड़ ज.स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2-गाडी संख्या 14854, जोधपुर- वाराणसी सिटी रेलसेवा 9,13,16 व 18 फरवरी (5 ट्रिप) को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जं.-अजमेर- फुलेरा होकर संचालित होगी व मारवाड़ जं.एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ये भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन का जल्दी होगा काया पलट

3-गाड़ी संख्या 14863, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा 7,10,12,14 व 17 फरवरी (5 ट्रिप) को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर- मारवाड़ जं.-जोधपुर होकर संचालित होगी व अजमेर एवं मारवाड़ जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

4-गाड़ी संख्या 14864,जोधपुर- वाराणसी सिटी रेलसेवा 7,10,12, 14,17, व 19 फरवरी (6 ट्रिप) को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर- मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी व मारवाड़ जं.एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

5-गाड़ी संख्या 14865, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा 9 व 16 फरवरी (2 ट्रिप) को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.- जोधपुर होकर संचालित होगी व अजमेर एवं मारवाड़ जं.स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

6-गाड़ी संख्या 14866, जोधपुर- वाराणसी सिटी रेलसेवा 8 व 15 फरवरी (2 ट्रिप) को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जं.-अजमेर- फुलेरा होकर संचालित होगी व मारवाड़ जं.एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews