ट्रैक मैन की सजगता से टला रेल हादसा
जोधपुर, रात्रि में कड़ाके की ठंड में ड्यूटी कर रहे रेलवे के ट्रैकमैन की सजगता से गुरुवार रात जोधपुर रेल मंडल के लाडनू-डीडवाना खण्ड पर रेल हादसा टल गया। मण्डल के लाडनू-डीडवाना रेल खण्ड पर गुरुवार रात्रि में अपनी ड्यूटी निभा रहे ट्रैकमैन राजेश सांखला ने देखा कि एक जगह से रेल पटरी फ्रेक्चर हो गई है और उसी समय गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला इस मार्ग से निकलने वाली थी।
सांखला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) को इसकी सूचना दी और सुरक्षा के लिए डेटोनेटर लगाए। गश्ती दल की सतर्कता के चलते गाड़ी को रोका गया। गौरतलब है कि इसी गाड़ी में सुजानगढ़ सहायक अभियंता(रेल पटरी) अशोक कुमार भी फुट प्लेट निरीक्षण में थे। गश्ती दल व सहायक अभियंता की ओर से त्वरित कार्यवाही करते हुए फिश प्लेट को इक्कीस मिनट के भीतर ट्रेक को बहाल किया गया। इस सजगता पर दोनों कर्मिकों को उपयुक्त पुरस्कार की अनुशंसा की गई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews