रहवासीय मकान पर छापा, मादक पदार्थ तस्कर के कब्जे से 1.71 लाख बरामद
डेढ़ किलो डोडा पोस्त व तुलाई पिसाइ मशीन जब्त
जोधपुर, शहर के पाली रोड स्थित श्याम बालानी मार्ग पर एक मकान में रविवार को पुलिस ने छापा मारकर डोडा पोस्त तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से डेढ़ किलो डोडा पोस्त के साथ ही तुलाई पिसाई की मशीन एवं एक लाख इकहत्तर हजार रूपए भी जब्त किए गए।
एडीसीपी पश्चिम हरफूलचंद ने बताया कि डीएसटी पश्चिम के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह को मुखबिरी सूचना मिली कि पाल रोड स्थित श्याम बालानी मार्ग पर रहने वाला अनिल विश्रोई पुत्र सोनाराम अवैध डोडा पोस्त का कारोबार करता है। इस पर डीएसटी के साथ शास्त्रीनगर थानाधिकारी पंकजराज माथुर आदि ने उसके मकान पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने 1 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ में तुलाइ पिसाई की मशीन जब्त की। मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित 1 लाख 71 हजार 890 रूपए भी जब्त किए गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews