Doordrishti News Logo

रहवासीय ढाणी में रेड अवैध डोडा पोस्त पकड़ा

जोधपुर(डीडीन्यूज),रहवासीय ढाणी में रेड अवैध डोडा पोस्त पकड़ा।शहर के निकट बनाड़ स्थित जाजीवाल खिंचियान गांव में एक रहवासीय ढाणी में रहने वाला व्यक्ति अवैध डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया। आरोपी से 8.4 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाया गया।

इसे भी पढ़ें – नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने हॉस्टल में लगाया फंदा

बनाड़ थानाधिकारी गंगाराम मय टीम ने जाजीवाल खिंचियान स्थित थोरियों की ढाणियां में रेड दी। पुलिस ने वहां से श्रवण पुत्र जस्साराम जाट को पकड़ा और 8 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया। आरोपी जाजीवाल खिंचियान स्थित थोरियों की ढाणियां निवासी श्रवण जाट के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाकर उसे गिरफ्तार किया गया।

अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार 
महामंदिर थाने के हैडकांस्टेबल देवाराम ने सांसी बस्ती भदवासिया में रेड देकर वहां अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रही सीता सांसी को पकड़ा और 11 पव्वे,15 बीयर केन एवं 6 बोतल बीयर की जब्त की। इसी तरह बासनी थाने के हैडकांस्टेबल कमलेश ने कंटेनर डिपो के पास चाय केबिन की आड़ में अवैध शराब बेच रहे मूलत: उत्तर प्रदेश हाल सरस्वती नगर सी सेक्ट में रहने वाले हेमंत यादव पुत्र राधेश्याम को पकड़ा। उसके पास से 52 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई।