एनएसडी वाराणसी में जोधपुर के राहुल बोड़ा का चयन
जोधपुर, सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत संस्थान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा वाराणसी में जोधपुर के राहुल बोड़ा का चयन हुआ है।राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी में देश भर से प्रतिवर्ष विभिन्न चरणों में पास होने पर मात्र 20 छात्रों का चयन किया जाता है। सामान्य वर्ग की 10 सीटों में से एक सीट पर राहुल बोड़ा का चयन हुआ है। यहां नाट्यशास्त्र की शिक्षा सहित अभिनय की बारीकियां सिखाई जाएंगी।
बोड़ा पिछले 6 वर्षों से भी अधिक समय से जोधपुर की रंगमंच संस्थान “रम्मत” से जुड़ कर डॉ अर्जुन देव चारण एवं आशीष देव चारण के सानिध्य में प्रशिक्षण लेते हुए देश के प्रमुख नाट्य समारोह,भारत रंग महोत्सव, थिएटर ओलंपिक्स,पूर्वा रंगा फेस्टिवल, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के नाट्य समारोह सहित महाराणा प्रताप एवं वीर दुर्गा दास राठौड़ की जीवनी पर मंचित हुए नाटकों में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इसके साथ ही पूर्व में इंडिया टुडे मैगज़ीन ने भी राहुल को अपने मुख्य पृष्ठ पर स्थान दिया था। राहुल कई विज्ञापन और फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews