पुष्करणा फुटबॉल का खिताब सेठी क्लब को

जोधपुर,(दूरदृष्टी न्यूज)पुष्करणा फुटबॉल का खिताब सेठी क्लब को। सेठी क्लब ने यूएमएफसी को 4-0 से हराकर पुष्करणा फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता। अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद जोधपुर शाखा की ओर से ग्रेट फुटबॉलर देवेंद्र आजाद को समर्पित इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सेठी क्लब आसानी से जीत दर्ज कर विजेता बनी।

इसे भी पढ़िए – मानसिक विमंदित गृह में युवती की मौत

उम्मेद राजकीय स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सेठी क्लब ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और तालमेल बनाकार अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। खेल प्रारंभ होते ही 11 मिनट में अभय ने गोल करके 1-0 से बढ़त हासिल की । इसके बाद दूसरे हाफ में तीन गोल हुए। अनिमेष ने दो,ज्ञानेंदू व्यास ने एक गोल किया।

सेठी क्लब के ऋषि राज ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने खिलाड़ियों के लिए अच्छे मूव बनाएं। मुख्य अतिथि पूर्व न्यासी कमलेश पुरोहित एवं जयनारायण व्यास शिक्षणसंस्थान के व्यवस्थापक सुशील कुमार व्यास ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी एवं पारितोषिक प्रदान किया। उन्होंने ग्रेट फुटबॉलर देवेंद्र आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

निर्णायकों,संचालकों फुटबॉल कोच नवीन पुरोहित एवं पंकज जोशी का सहयोग के लिए सम्मान किया गया। परिषद के महामंत्री एवं आयोजक अमरचंद पुरोहित ने आभार व्यक्त किया एवं संचालन इन्द्रप्रकाश जोशी ने किया।