जोधपुर, पुष्करणा समाज के मासिक रंगीन समाचार पत्र का शुभारंभ किया जा रहा है। पुष्करणा सृजन सोसायटी की ओर से प्रकाशित होने वाले पुष्करणा चिन्तन का लोकार्पण समारोह शनिवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे स्वामी कृष्णानन्द सभागार शिवदत्त स्मारक गढ़ी में आयोजित किया जाएगा। सोसायटी के अध्य्क्ष एवं पुष्करणा चिन्तन के प्रधान सम्पादक आनन्द राज व्यास ने बताया कि राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास करेगी। व्यास इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के चेयरमेन मनीष व्यास एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेश व्यास विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि पुष्करणा सृजन सोसायटी द्वारा प्रकाश्य पुष्करणा चिन्तन समाचार पत्र के बीस पृष्ठ के प्रवेशांक के बाद प्रति माह कम से कम आठ पृष्ठ का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें पुष्करणा समाज की गतिविधियों के समाचार, विशेष आलेख, युवा, महिलाओं, रोजगार -स्वरोजगार के साथ ही सामाजिक, शिक्षा, साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व व्यावसायिक सम्बन्धी सामग्री होगी। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जोशी सम्पादक और उदय पुरोहित व मनोज बोहरा वरिष्ठ उप संपादक होंगे। इसके साथ ही रामजी व्यास प्रेस फोटोग्राफर एवं पत्रकारिता से जुड़े अन्य अनुभवी पत्रकार संपादकीय सहयोगी और सोमदत्त हर्ष व ओमप्रकाश पुरोहित प्रबन्ध संपादक होंगे।