उत्तर वार्ड 48 में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में किया जनसंपर्क

जोधपुर,सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र उत्तर वार्ड 48 में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, महिला व पुरुष का शॉल और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही उपयोगी योजनाओं को हैंडविल व कैलेंडर के माध्यम से आमजन को अवगत कराया गया। सरकार की योजनाओं से बचे हुए लोगों को भी योजनाओं से जोड़ने का आह्वान किया गया।

यह भी देखें-जेएनवीयू गेट के सामने डिवाइडर पर चढ़ कर पलटी कार,चार घायल

इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री डूंगरराम रेदर,राज्य पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी,महापौर कुंती देवड़ा, उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जोधपुर शहर उत्तर सलीम खान,पूर्व उप महापौर मजीद गौरी,उदय मंदिर ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल हटवाल,उदयमंदिर ब्लॉक संयोजक ओमकार वर्मा, महामंदिर ब्लॉक अध्यक्ष हेमसिंह गहलोत, महामंदिर संयोजक विमल शर्मा,पूर्व पार्षद घनश्याम पंवार,पुष्पा खटनवालिया,थावरदास खींची,पार्षद वार्ड 48 डॉ शैलजा परिहार, शेर मोहम्मद,विजय परिहार,मनीष परिहार एवं वार्ड 48 के कार्यकर्ता मनोज खटनावलिया,पृथ्वीराज,मांगीलाल, कमल सिंघारिया,मोहिनी खटनावलिया,हीरालाल,मोहिनी तिगाया,नरपत,आशीष,दीपक भाटी, प्रमोद कच्छवाहा,तनुज गांधी एवं वार्ड के समस्त निवासी उपस्थित थे।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews