जनसुनवाई केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि सुशासन की आधारशिला है- पटेल

संसदीय कार्य मंत्री ने रविवार को सर्किट हाउस में की जनसुनवाई

जोधपुर(डीडीन्यूज),जनसुनवाई केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि सुशासन की आधारशिला है-पटेल।संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

पटेल ने कहा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार उत्तरदायी,पारदर्शी और संवेदनशील प्रशासन के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा जनसुनवाई का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुँचाना है। जनसुनवाई केवल संवाद का माध्यम नहीं,बल्कि सुशासन की आधारशिला है,जिसमें नागरिकों की भागीदारी और विश्वास सर्वोपरि है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा जन सरोकार से जुड़े कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संपादित किए जा रहे हैं।

परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा हमारा हरसंभव प्रयास रहता कि किसी भी व्यक्ति को प्रशासनिक जटिलताओं के कारण अनावश्यक परेशान न होना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परिवेदनाओं के समाधान शीघ्र, पारदर्शी और संतोषजनक तरीके से करें।

उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्या पर संजीदगी से निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुना तथा इनके बारे में संबंधित अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए उनके संतोषपूर्ण एवं त्वरित समाधान के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिए।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विशेष मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने किया किशोर गृह का औचक निरीक्षण

लुणावास चारणान के ग्रामीणों ने स्कूल क्रमोन्नयन पर जताया आभार
राजकीय विद्यालय लुणावास चारणान के उच्च प्राथमिक विद्यालय का उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नयन पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,शिक्षा मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री का आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा अब हमारे गांव के बच्चों को उच्च अध्ययन के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।

विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
जनसुनवाई में राजस्व,शिक्षा, पंचायतीराज,डिस्कॉम,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,सार्वजनिक निर्माण विभाग,जोधपुर विकास प्राधिकरण और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों पर सुनवाई कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

ये थे उपस्थित
इस दौरान धवा पंस.सदस्य मानाराम गर्ग,लुणावास चारणान उप सरपंच गोपाराम,छोटू सिंह,छोटूदान, खानाराम देवासी,जोगाराम भील, शैतान सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026