साइको किलर गुलामुद्दीन आवाज बदल कर करता था बातें
- अनिता चौधरी हत्याकाण्ड
- पुलिस ने आरोपी को बता रही साइकोग्रस्त
- हत्या को बाद भी लोगों के कपड़े इस्त्री करता रहा
- शव का 15वें दिन पोस्टमार्टम
- नहीं उठाई बॉडी
जोधपुर,साइको किलर गुलामुद्दीन आवाज बदल कर करता था बातें।शहर के बहुचर्चित ब्युटिशियन अनिता चौधरी हत्याकाण्ड से पुलिस धीरे-धीरे पर्दा उठा रही है। हत्या की मूल वजह तो पता नहीं चली है, मगर आरोपी गुलामुद्दीन को साइको बताया गया है। वह हत्या के बाद भी लोगों के कपड़े इस्त्री करता रहा।
हत्या के कारणों की वजह भी पुलिस अभी तक ढूंढ रही है। वह आवाज बदल कर बात करने में माहिर बताया गया है। वह अनिता को साइको का तरीका अपना कर अपने अंकल से मिलवाने की बात कहता था,खुद ही आवाज बदल कर बातें करता था। 27 अक्टूबर को उसे फोन कर बुलाया और शरबत में नशा पिलाकर बेहोश कर दिया।
यह भी पढ़ें – परमवीर मेजर शैतानसिंह सर्कल पर श्रद्धांजलि समारोह 18 को
जब अनिता को होश नहीं आया तो 28 को उसकी हत्या के बाद शव को टुकड़े कर गड्ढे में दफना दिया। वह मीडिया द्वारा प्रचारित एवं प्रकाशित खबरों पर भी बराबर नजर जमाए हुए था। पुलिस ने अब तक की जांच में उसे साइको करार दिया है।
इधर आज 15वें दिन अनिता चौधरी के शव का पुलिस ने एम्स चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया। परिजन ने हालांकि शव को अभी नहीं उठाया है। 24 घंटे तक शव नहीं उठाए जाने पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर खुद शव का निस्तारण कर सकती है।
इससे पहले धरनास्थल पर आज पुलिस के अधिकारी शव पोस्टमार्टम कार्रवाई को लेकर नोटिस तामील कराने पहुंचे थे,मगर अनिता चौधरी के परिजन की तरफ से कोई जवाब नहीं दिए जाने पर पुलिस ने खुद ही शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। आरोपी गुलामद्दीन की रिमाण्ड अवधि 16 नवंबर को समाप्त हो रही है। वह सात दिन की पुलिस अभिरक्षा में है।
अनिता चौधरी की दुकान व घर की होगी तलाशी
पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस अनिता चौधरी के घर और दुकान की भी तलाशी ले सकती है। उसके मोबाइल में कोई विशेष जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। अब उसकी दुकान या घर से कुछ जानकारी मिलने की आस में पुलिस वहां सर्च कर सकती है।
सनद रहे कि 27 अक्टूबर को अनिता चौधरी ऑटो से गंगाणा पहुंची और 30 अक्टूबर की रात्रि को छह टुकड़ों में उसका शव आरोपी गुलामुद्दीन के घर के आगे गांगाणा में मिला था। ब्यूटीशियन अनिता चौधरी के हत्याकांड की गुत्थी सत्रह दिनों बाद भी अनसुलझी बनी हुई है।
हत्या में प्रयुक्त हथियार और स्कूटी बरामद हो चुकीं
पुलिस ने सात दिन की अभिरक्षा में चल रहे आरोपी गुलामुद्दीन से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा,चाकू अथवा छुरा को जब्त करने के साथ उसकी स्कूटी को बरामद कर लिया है। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। मृतका अनिता चौधरी का मोबाइल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले रखा है। लूट की राशि को पुलिस पहले ही जब्त कर चुकी है।