विवादित बयान पर जेएनवियु में विरोध प्रदर्शन,मंत्री धारीवाल का पुतला दहन
जोधपुर, राजस्थान में बढ़ते बलात्कार ओर रेप घटनाओं को लेकर राजस्थान विधानसभा में कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल द्वारा दिया गया बयान आपत्तिजनक, शर्मनाक है। इस शर्मनाक बयान के विरोध में युवाओं ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय पुराना परिसर के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए शांति धारीवाल का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया।
छात्र नेता कुलदीप चांदावत ने बताया कि हाल ही विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में सरकार के मंत्री द्वारा जवाब में कहा गया कि रेप के मामले में हम राजस्थान वाले पहले नम्बर पर हैं साथ ही हंसी का ठहाका लगाते हुए बोला कि ये मर्दो का प्रदेश है यहाँ तो रहते ही मर्द हैं। सार्वजनिक रूप से सदन में दिए गए शर्मनाक ब्यान से सम्पूर्ण प्रदेश की माताओं, बहनों की भावनाओं को ठेस पहुँची ओर युवाओं ने कई जगह इनका विरोध भी किया। पुतला दहन में छात्रनेता कुलदीपसिंह ओलादन, ओंकार सिह, नमन, यश दाधीच,वैभव भूतड़ा सहित सेंकड़ों छात्र मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews