Doordrishti News Logo

बच्चों से भरी निजी स्कूल बस कचरे की गाड़ी से टकराई

  • मोड़ पर हादसा
  • सड़क पर पलटा ऑटो टिपर
  • रोने लगे बच्चे
  • वीडियो वायरल

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बच्चों से भरी निजी स्कूल बस कचरे की गाड़ी से टकराई। मंडारे इलाके में एक निजी स्कूल के बच्चों और एनसीसी कैडेट्स से भरी बस और ऑटो टिपर (कचरे वाली गाड़ी) के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कचरे वाली गाड़ी पलट गई। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घटना 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे की है। जोधपुर के मंडोर इलाके में द उम्मेद स्कूल के बच्चों को लेकर बस निम्बा निंबड़ी इलाके से जा रही थी। तब मोड़ पर नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी निकल रही थी। कचरा उठाने वाली गाड़ी के मोड़ पर अचानक स्कूल बस के सामने आने से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ऑटो टिपर पलट गया। इधर हादसे के बाद बस में सवार स्कूली बच्चे रोने लगे।

पुलिस आयुक्तालय की इंटेलीजेंस से पकड़ में आए

घटना के बाद आसपास के लोगों ने बच्चों को संभाला। बस में स्कूली बच्चे और एनसीसी कैडेट थे। हादसे में स्कूली बस के ड्राइवर को भी पांव में चोट आई। इधर रोते हुए बच्चों को पास की दुकान में बिठाया गया। बच्चों के परिजनों को सूचित किया गया। इसके बाद दूसरी गाड़ी से घर भिजवाया गया।