Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिले के बिलाड़ा तहसील की पिचियाक जेल में एक विचाराधीन बंदी से मारपीट के आरोप में मिली शिकायत को जेल डीजी ने गंभीरता से लेते हुए आज जेल के उपकारापाल सहित दो प्रहरियों को निलंबित कर दिया। जेल डीजीपी राजीव दासोत के अनुसार पिचियाक उपकारागाह के उपकारापाल कानाराम देवपाल, प्रहरी राजेेंद्र एवं अनिल को निलंबित किया गया। गौरतलब है कि सोमवार को जोधपुर के भूरटिया निवासी ओमप्रकाश् मेवाड़ा की तरफ से एक शिकायत दी गई थी। इसके अनुसार उसके साले सुरेश मेवाड़ा के साथ पिचियाक जेल में उक्त स्टाफ द्वारा सुविधा शुल्क के नाम पर बेजा मारपीट का आरोप लगाया था। जिसकी फोटो भी बाद में वायरल हुई थी। सुरेश मेवाड़ा को जैसलमेर की नाचना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में फरवरी में गिरफ्तार किया था। पोकरण जेल से उसे चार पांच दिन पहले ही पिचियाक जेल शिफ्ट किया गया था। तब उक्त लोगों द्वारा सुरेश मेवाड़ा से सुविधा शुल्क के नाम पर डिमांउ का आरोप लगा था। डिमांड पूरी नहीं किए जाने पर अमानवीय तरीके से मारपीट हुई थी। इस घटन को जेल डीजी ने गंभीरता से लेते हुए तीनों को सस्पेंड कर दिया।

 

Related posts: