प्रतापनगर के कुछ क्षेत्र से माइक्रो कन्टेनमेंट हटाया

जोधपुर, जिला कलेक्टर एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार जोन शास्त्री नगर, प्रतापनगर एवं मसूरिया के कुछ क्षेत्रों में कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है तथा जोन प्रतापनगर के कुछ क्षेत्र से माइक्रो कन्टेनमेन्ट हटाया गया है।
जोधपुर विकास प्राधिकरण(उत्तर) के उपायुक्त एवं जोन शास्त्री नगर की इन्सीडेन्ट कमाण्डर कंचन राठौड़ ने बताया कि क्षेत्र के जोनल, संबंधित चिकित्सा प्रभारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त से चर्चा एवं समीक्षा पश्चात ए-144, शास्त्री नगर वार्ड नम्बर 51, 342 मरूधर केसरी नगर वार्ड नम्बर 36, 81,वर्द्धमान नगर वार्ड नम्बर 36, 7 गायत्री नगर, मकान नम्बर 20 हिन्दुस्तान रेडियेटर के पास न्यू पॅावर हाउस वार्ड नम्बर 48, नारायण निवास मोहता ट्रेडर्स के पीछे प्रथम सी रोड सरदारपुरा वार्ड नम्बर 55, दूसरी बी रोड कुम्हारों का मंदिर के पास, सरदारपुरा के पास वार्ड नम्बर 55, 34 ए/सी, सुभाष नगर वार्ड नम्बर 35, 147 गुलाब नगर वार्ड नम्बर 35 तथा गली नम्बर 1, खेमे का कुआं वार्ड नम्बर 34 के क्षेत्र को कंटेनमेंन्ट घोषित किया गया है।

ये भी पढ़े :- पश्चिम बंगाल की गुंडाराज सरकार को बर्खास्त करने की भाजपा पदाधिकारियों ने की मांग।
जोन प्रतापनगर के इंसीडेन्ट कमाण्डडर विकास राजपुरोहित ने बताया कि कमलेश का घर, सुभाष चौक सूरसागर, हनुमान का घर गली नम्बर 3, कबीर नगर, सूररसागर, जगदीश का घर गली नम्बर 3, कबीर नगर सूरसागर, 4 ई 16, 4 ई 17, 4 ई 18 नियर गरबा पार्क हाउसिंग बोर्ड प्रतापनगर तथा प्रकाश पुत्र फुसाराम का घर जे 266 बिजली घर के पीछे प्रतापनगर क्षेत्र को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। नगर निगम उत्तर के उपायुक्त एवं मसुरिया जोन के इन्सीडेंट कमाण्डर रोहित कुमार ने बताया कि 81, शांति नगर मसूरिया, प्लाट नम्बर 157/ए श्रमिकपुरा मसूरिया, सेक्टर 16, सिन्धी धर्मशाला वाली गली एवं सेक्टर 16, आशा प्रोविजन वाली गली खंडेलवाल भवन के पास क्षेत्र को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है।

यहां से हटाया माइक्रो कंटेन्मेंट

जोन प्रतापनगर के इन्सीडेन्ट कमाण्डर विकास राजपुरोहित ने बताया कि गेहलोतों का बास, हनुमानजी का घड़ा, रूपावतों का बेरा, फिदूसर तथा गोपाल भाटी के घर के आस पास का क्षेत्र पेट्रोल पम्प, कालूरामजी की बावड़ी सूरसागर क्षेत्र से माइक्रो कन्टेनमेंट क्षेत्र से हटाया गया है।