जेल प्रहरी से मारपीट कर वर्दी फाड़ऩे वाला बंदी गिरफ्तार
जोधपुर, केंद्रीय कारागार में जेल प्रहरी से मारपीट कर वर्दी फाड़ऩे वाले बंदी को रातानाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बंदी के पास से एक मोबाइल जब्त हुआ था। रातानाडा पुलिस ने बताया कि गत दिनों जेल प्रहरी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया गया कि परेड के बाद एक बंदी सियारा बोरूंदा निवासी राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र शोभाराम जाट को मोबाइल के साथ पकड़ा गया था। तब उसने मारपीट करने के साथ वर्दी को फाड़ दिया था। पुलिस ने बताया कि अब बंदी राजेंद्र उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews