prime-minister-will-virtually-inaugurate-the-jodhpur-vande-bharat-express

जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

केन्द्रीय मंत्री शेखावत,भाजपा कार्यकर्ता जोधपुर में रहेंगे मौजूद

जोधपुर,वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रधानमंत्री वर्चुअल उद्घाटन उद्घाटन करेंगे।राजस्थान की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस प्रदेश के दूसरे बड़े शहर जोधपुर से आरंभ हो रही है। जोधपुर से साबरमती तक चलने वाली इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के अथक प्रयासों से जोधपुर को यह ट्रेन मिली है। इस एतिहासिक क्षण को सेलिब्रेट करने के लिए जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सात जुलाई को दोपहर 1.30 बजे समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें केन्द्रीय मंत्री शेखावत मौजूद रहेंगे। इसके बाद शेखावत वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करेंगे।

ये भी पढ़ें- जोधपुर-साबरमती वंदे भारत ट्रेन सोमवार 9 जुलाई से चलेगी नियमित

भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि शेखावत के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर को सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की सौगात दी है। सात जुलाई शक्रवार को वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली विधिवत रवाना करेंगे। सात जुलाई को दोपहर 1.30 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पर होने वाले समारोह में जोधपुर के भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत सहित अनेक भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर ने जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृृत्व में इस समारोह को आयोजित करने की तैयारियां आरंभ कर दी है। समारोह में भाजपा के पदाधिकारियों,मण्डल व मोर्चा पदाधिकारियों एवं पार्षदों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसको लेकर भाजपा कार्यालय में बुधवार को जिलाध्यक्ष सालेचा की अध्यक्षता में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें समारोह को एतिहासिक बनाने का निर्णय किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews