उमस से शहर हलकान,मानसून का बेसब्री से इंतजार

  • पसीने से भीग रहे शहरवासी
  • पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से बारिश के आसार

जोधपुर,उमस से शहर हलकान हो कर मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बिपरजॉय चक्रवात को निकले एक पखवाड़े से ज्यादा हो गए। उसके बाद प्रदेश सहित मारवाड़ पर छाए मानूसन के बावजूद संभाग में बारिश नहीं के बराबर हुई है। जोधपुर सहित मारवाड़ के अधिकांश हिस्से भीषण गर्मी के साथ उमस की चपेट में हैं। दिनभर लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं,कूलर,पंखे निष्क्रिय हो गए, बारिश अब तक नहीं हुई है। खेतों में खड़ी हो रही फसलों को भी अब अच्छी बारिश का इंतजार है।

ये भी पढ़ें- जोधपुर में एक व जयपुर में 2 नए उप पंजीयक कार्यालय खुलेंगे

जोधपुर शहर में पिछले काफी दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी और भारी उमस के चलते आमजन त्रस्त हो गया है। पंखे,कूलर और एसी तक फेल हो रहे हैं। शहर में बादलों की आवाजाही बनी हुई है मगर बारिश के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के मानें तो आगामी 7 जुलाई से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और मानसूनी बादलों से अच्छी बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मारवाड़ में भी जमकर मेघ बरस सकते हैं। सावन माह भी लग चुका है और उसका दूसरा दिन है। मगर फिलहाल बारिश का ओरछोर नजर नहीं आ रहा है। बादलों की आवक बनी है। सूर्यदेव भी बादलों के बीच लुकाछिपी कर रहे हैं। कभी तेज धूप निकल रही है तो कभी बादलों से राहत भी मिल रही है। फिलहाल आगामी दो दिनों तक शहर वासियों को भीषण उमस और गर्मी का सामना करना पड़ेगा। 6 जुलाई के बाद मानसूनी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी की संभावना है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews