प्रधानमंत्री राजस्थान की पहली बन्दे भारत ट्रेन का शुभारंभ आज करेंगे
- वंदे भारत एक्सप्रेस से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित
- क्विज,ड्रॉइंग-पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
- विजेताओं को वंदे भारत यात्रा का मौका
जयपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे और राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ 12 अप्रैल को जयपुर से किया जाएगा। इस आयोजन के अंतर्गत रेल प्रशासन द्वारा बच्चों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों में स्थित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों हेतु वंदे भारत ट्रेन से संबंधित क्विज, ड्रॉइंग,पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विजेता रहे 500 से अधिक छात्र -छात्राओं को उद्घाटन स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में निःशुल्क यात्रा करने का अवसर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- रेलवे ने एक माह में पकड़े 26 हजार यात्री,वसूले 1 करोड़ 10 लाख रुपए
उल्लेखनीय है कि अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ 12 अप्रैल को जयपुर स्टेशन पर जयपुर -दिल्ली केंट के बीच किया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रातः 11 बजे दिल्ली से वर्चुअली जुड़ कर जयपुर-दिल्ली केंट वंदे भारत उद्घाटन रेल सेवा को जयपुर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews