प्रधानमंत्री ने जारी की पीएम- किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त

जोधपुर में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में काजरी में हुआ किसान समारोह

जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रधानमंत्री ने जारी की पीएम- किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पीएम- किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 20वीं किस्त जारी की,देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ रुपये से अधिक हस्तांतरित किए गए। जिसका सीधा प्रसारण किसानों को काजरी के नवीन सभागार में दिखाया गया।

काजरी में आयोजित किसान समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कृषि योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभान्वित करने,खेत के विकास एवं उनकी आय बढाने की दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है। योजनाओं के माध्यम से कृषि व्यवस्था को सुदृढ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों ने शोध कर नई कृषि पद्धतियां एवं किस्में विकसित की है। भारत दुग्ध, सब्जी,फल,कपास,चीनी तथा गन्ना उत्पादन में विश्व के अग्रणी देशों में है। उन्होंनें कहा कि हमारा देश खाद्यान्न उत्पादन दलहन और मिलेट्स का सबसे बड़ा उत्पादक है। प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आय बढाने और कृषि क्षेत्र को आगे बढाने के लिए तेज गति से कार्य किये जा रहे र्है। किसानों की जमीन की गुणवत्ता से लेकर ऋण,उन्नत बीज, बीमा सुविधा तथा प्रसंस्करण की सुविधा के लिए भी सहयोग दिया जा रहा है। कृषि के क्षेत्र में राजस्थान के किसानों को भी लाभान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र को आगे बढाने के लिए एग्रो-प्रोसेसिंग यूनिट बनाने पर भी बल दिया जा रहा है, किसानो के हित और विकास के लिए नवीन पद्धतियों के साथ-साथ नवाचारों पर भी तेज गति से कार्य किया जा रहा है। पश्चिमी राजस्थान में शुष्क क्षेत्र में कृषि उत्पादन बढाने में काजरी ने अनेक सराहनीय काम किये हैं। वैज्ञानिकों और किसानों के महत्वपूर्ण प्रयासों से देश में खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ावा मिला है।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को आगे बढाने के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि की हस्तांतरित राशि का लाभ राजस्थान के किसानों को भी मिल रहा है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के किसानों के खातों में भी राशि हस्तांतरित की गई है। किसानों को आधुनिक उपकरण के साथ-साथ नवीनतम कृषि तकनीकियों की जानकारी भी दी जा रही है,जिससे कृषि के क्षेत्र को बढाया जा सके। राजस्थान में किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के द्वारा लाभान्वित किया जा रहा है।

काजरी निदेशक डॉ सुमन्त व्यास ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कहा कि भारत सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए किसानों की आय बढाने तथा कृषि उत्पादन बढाने की दिशा में भारत सरकार की जो योजनाऐं हैं उसका लाभ किसानों को तकनीकी हस्तांतरण के द्वारा पहुंचाया जा रहा है। संस्थान में नवीन कृषि पद्धतियों के मॉडल एवं किस्में विकसित की गई हैं जिससे कृषि उत्पादन बढा है एवं किसानों को लाभ हो रहा है। विस्तार गतिविधियों एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण भी दिये जा रहे हैं।

जोधपुर: महिला उद्यमिता मेला 3-4 अगस्त को

इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र जोशी,विधायक अतुल भंसाली, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल,
मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा,त्रिभुवन सिंह भाटी, राजेन्द्र पालीवाल,ज्योति ज्याणी, शैलाराम सारण एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

केवीके अध्यक्ष एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ.बीएस.राठौड़ ने बताया कि किसानों को काजरी शोध क्षेत्र में नवीन तकनीकियों से रूबरू करवाया। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा भ्रमण क्षेत्र पर किसानों की कृषि समस्याओं का समाधान भी किया। उन्होंनें कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कुसुम लता चारण एवं गजे सिंह जोधा ने किया।