स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूलों में प्राइमरी स्तर की कक्षाओं का होगा संचालन
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी मंजूरी
- स्कूल भवन है तैयार
- राज्य सरकार ने राशि और अध्यापकों के पद को दी मंजूरी
जयपुर,स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूलों में प्राइमरी स्तर की कक्षाओं का होगा संचालन। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा केेे नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश मे संचालित स्वामी विवेकानन्द मॉडल विद्यालयों में अब प्राइमरी स्तर की कक्षाओं का संचालन होगा।
यह भी पढ़ें – सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय राजमार्गो पर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया
मुख्यमंत्री शर्मा ने स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों में प्राइमरी स्तर की कक्षाओं के संचालन के लिए करीब 10 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति प्रदान की है। अध्यापन कार्य के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक (लेवल-प्रथम) के तीन अतिरिक्त पद प्रति विद्यालय के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इन पदों पर शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों की साक्षात्कार के माध्यम से प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
यह भी पढ़ें – जवान और उसके भाई से 3.52 लाख रुपए ऐंठे,धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में संचालित 134 मॉडल विद्यालयों में प्राइमरी कक्षाओं के लिए निर्मित भवनों में अब शिक्षण कार्य सुचारू रूप से हो सकेगा।