माडपुरा बरवाला व सानी में मरु मंगला नाट्य की प्रस्तुति
पीले चावल देकर किया ग्रामीणों को आमन्त्रित
बाड़मेर,पश्चिमी राजस्थान की लोक परम्परा के अनुसार शुभ मांगलिक कार्यों में घर-घर पीले चावल देकर लोगों को आमन्त्रित किया जाता रहा है। यह परम्परा समुदाय में किसी भी कार्य अथवा आयोजन में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करती है। पीले चावल लेने वाला उन्हें अपने सिर से लगाकर शुभकामनाएं व्यक्त करता है।
यह उद्गार बीएनकेवीएस ग्रुप ऑफ थियेटर सोसायटी के सचिव कमलेश तिवारी ने व्यक्त किये। अवसर था माडपुरा बरवाला में मरु मंगला यलो राइस कैम्पेन का। जिसकी अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गोरधन राम ने की। दूसरी ओर माडपुरा सानी में प्रधानाध्यापक उर्मिला चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित नाट्य प्रस्तुति में थार के इस क्षेत्र में आये बदलाव को नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से व्यक्त किया गया जिसमें मुकेश,शान्ती देवी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें-जनाक्रोश रैली को लेकर बैठकें आयोजित
सोसायटी के चेयरमैन मज़ाहिर सुलतान जई ने बताया कि मरू मंगला कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को प्रदर्शित नाटक में आमजन के विभिन्न आयाम में आये बदलाव को अंगीकार करने और नये ज़माने के साथ चलने की सीख दी गयी। माडपुरा बरवाला में भूरेन्द्र,तीजा देवी व पम्पा देवी का शॉल व साफे से अभिनन्दन किया गया।
ज्वलन्त समस्याओं पर आधारित प्रश्न पूछकर सही उत्तर देने वाली महिलाओं में लक्ष्मी,तीजा, अणची,भंवरी तथा जसमीना को पुरस्कृत किया गया जबकि माडपुरा सानी में शान्ती,कमला,मैथी,सुगना व रामाराम को पुरस्कार दिये गये। कठपुतली के साथ सांस्कृतिक अभिव्यक्ति देने वाले बाल कलाकारों में स्कूली छात्रों प्रमोद,मूली,जयन्ती, प्रमिला,कमला तथा नीलम को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य एवं रंग निर्देशक प्रमोद वैष्णव के आभार प्रर्दशन से हुआ।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews