fraud-of-81-thousand-in-the-name-of-setting-up-solar-plant

सोलर प्लांट लगाने के नाम पर 81 हजार की ठगी

जोधपुर,शहर के माता का थान इलाके के हरीओम नगर मगरापूंजला में रहने वाली एक महिला के साथ सोलर प्लांट लगाने के नाम पर 81 हजार की ठगी हुई। पीडि़ता की रिपोर्ट पर माता का थान पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ अब तक 40 प्रकरण धोखाधड़ी के सामने आ चुके हैं। अब लगातार और केस दर्ज हो रहे हैं। आरोपी इन दिनों भगत की कोठी थाने में पुलिस अभिरक्षा में है। कुछ दिन पहले खांडाफलसा पुलिस ने जेल भिजवाया था।

ये भी पढ़ें- नीलकण्ठ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का डिजिटल कार्ड लांच

माता का थान पुलिस ने बताया कि मगरापूंजला स्थित हरीओम नगर की रहने वाली रेणुका पत्नी विनय गौड़ ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह सोलर प्लांट लगाने के लिए बोंबे सोलर एण्ड विंड पावर के संचालक धर्मेंद्र पंवार और उसकी पत्नी शालिनी से मिली थी। तब उन्होंने 3 किलोवाट सोलर पावर प्लांट के लिए उससे 81 हजार 216 रूपए लिए। जो चेक के जरिए दिए गए। नवंबर 20 एवं जनवरी 21 के बीच चेक दिया गया। मगर सोलर प्लांट आज तक नहीं लगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews