• प्रमुख शासन सचिव, आयुक्त, महापौर, शहर विधायक व जिला कलक्टर थे
  • व्यापारिक संगठन व संस्थाओं ने की सराहना, शीघ्र मूर्तरूप देने के दिए सुझाव
  • जोधपुर शहर के सौन्दर्यकरण व यातायात दबाव कम करने को सीएम का सपना होगा साकार

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में जोधपुर शहर के ट्रेफिक दबाव को सुव्यवस्थित व कम करने के लिए तैयार किए गए लूप ट्रेफिक सिस्टम एवं हेरिटेज संरक्षण व उसे उभारने के लिए तैयार किए गए प्रोजेक्ट का बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमुख शासन सचिव यूडीएच भास्कर आत्माराम सावंत, संभागीय आयुक्त डा राजेश शर्मा, महापौर कुंती देवड़ा, शहर विधायक मनीषा पंवार व जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह की उपस्थिति में आर्किटेक्चर अनूप भरतिया द्वारा प्रजेंटेंशन हुआ। प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास व आवासन विभाग भास्कर आत्माराम सावंत ने कहा कि लूप ट्रेफिक सिस्टम व हेरिटेज सौन्दर्यकरण गुड गर्वेंस प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि इसे केवल छोटा इंजिनियरिंग प्रोजेक्ट ना माने। उन्होंने कहा कि संवाद व समन्वय से महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी व सभी के योगदान व सहयोग से जोधपुर शहर में लूपिंग सिस्टम का यह प्रथम प्रयास है व इसके होने पर प्रदेश के अन्य शहर भी अपने शहर में इस प्रयोग को करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट सभी शहरवासियों का है व सभी मिलकर इसे सफल बनायेंगे। उन्होंने आर्किटेक्यर अनूप भरतिया द्वारा बनायी गयी डिजाइन की सराहना की।
संभागीय आयुक्त ने प्रजेंटेशन के बाद बैठक में कहा कि सभी के साथ सकारात्मक चर्चा लूप ट्रेफिक सिस्टम पर हुई, यह कार्य गति से करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक-एक प्रोजेक्ट को रिव्यू कर रहे हैं व इसे सफल होते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह बैठक मॅाइल स्टोन साबित होगी, सभी के समन्वय व सहयोग से ही कार्य अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि अच्छे समन्वय से अच्छी सुविधा धरातल पर उतरे यही सभी का प्रयास है। यह संकल्प पूरा करें व हेरिटेज का संरक्षण व प्रदर्शन भी हो।
जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जोधपुर शहर पर बढते यातायात दबाव व हेरिटेज लुक को उभारने व संरक्षण के लिए कार्य पर चर्चा व सुझाव के लिए यह बैठक रखी गई है। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गो पर सुगम यातायात व सिंग्नल फ्री ट्रेफिक व्यवस्था के लिए लूपिंग सिस्टम पर कार्य होना है। इसके लिए आर्किटेक्यर अनूप भरतिया ने मेहनत करके डिजाइन तैयार की है। उनका सभी ने प्रजेंटेशन देखा व सराहना की है। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय,संवाद व सभी के सुझाव से कार्य बेहतर होता है। इस अवसर पर महापौर कुंती देवड़ा व शहर विधायक मनीषा पंवार, व्यापारिक संगठन, ऑटो रिक्शा यूनियनों, मीडिया से जुड़े लोगों की भागीदारी में चर्चा हुई व प्रजेंटेशन सभी ने देखा। आज के समय में संवाद कई काम करा देता है। आज सकारात्मक चर्चा रही व आगे भी इस तरह चर्चा व सुझाव समय समय पर लेते रहेंगे। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि इस कार्य में अधिकारियों ने काफी मेहनत की व यहां तक पहुंचे हैं व आगे भी काफी मेहनत लगेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की टीम ने पैदल चलकर सभी जगह देखी है। ऐसे कार्यो से शहर का वातावरण बदलता है। जोधपुरवासियों को जल्दी यह प्रोजेक्ट पूरा होते दिखेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं प्रदेश के साथ ही जोधपुर शहर के एक-एक प्रोजेक्टस का रिव्यू कर रहे है। सभी मिलकर इसे सफल बनायेंगे। सभी जुड़े तभी आगे बढ पायेंगे। हम सभी का प्रयास समस्या का हल निकालना है। समाधान के साथ सभी का सर्पोट भी लेना है। गत दो-तीन माह पहले इसकी भूमिका बनी, मुख्यमंत्री द्वारा ली गई वीसी में एक एक प्रोजेक्ट पर चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड़ की डिजाइन भी सरकार के पास गई है, मॅार्थ के साथ चर्चा भी की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्तर पर भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि लूप ट्रेफिक सिस्टम के कार्य को जो जल्दी कर सकते, इसे पहले करना है। हेरिटेज को संरक्षित भी रखना है। लूप सिस्टम से ट्रेफिक के दबाव में सुधार आयेगा व जाम की स्थिति से भी निजात मिलेगी।
जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने बैठक में लूप ट्रेफिक सिस्टम के प्रोजेक्ट के प्रजेंटेशन को अच्छा बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच व सपना है कि जोधपुर शहर व्यवस्थित व सुन्दर बनें। हम सभी चाहते हैं कि शहर में यह हो, दुकाने, हेरिटेज उभरे व टॅायलेट सुविधा व्यवस्थित ढंग से हो। बैठक में सभी व्यापारिक संगठनों से सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि शहर में एलिवेटेड रोड बने परन्तु लूप ट्रेफिक व्यवस्था जल्दी करानी है। जोधपुर शहर के सात द्वारों के अन्दर की सड़कों का सौन्दर्यकरण कार्य को भी लिया जाए। टेक्सी स्टेण्ड, सरस बूथ वाले भी परेशान न हो, उन्हें व्यवस्थित जगह रखना है। बैठक में जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त कमर चौधरी ने कहा कि लूपिंग ट्रेफिक सिस्टम से शहर में अच्छी शुरूआत होगी और भी अनेक प्रोजेक्ट मूर्त रूप लेगें व इसके लिए निरन्तर प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेडीए ने एलिवेटेड रोड की भी डिजाइन बनाकर सरकार को भेजी है। उन्होंने कहा कि लूपिंग सिस्टम शहर में तत्काल राहत का प्रोजेक्ट है जो होगा। लूप ट्रेफिक सिस्टम व हेरिटेज संरक्षण व सौन्दर्यकरण के प्रजेंटेशन के बाद सभागार में उपस्थित विभिन्न व्यापारिक संगठन व संस्थाओं के प्रतिनिधियों व मीडिया कर्मियों से इस संबंध में सुझाव लिए गए। चर्चा में सोजतीगेट व्यापार संघ के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने इस प्रोजेक्ट को शहर के लिए अच्छा बताया व कहा कि इसमें पार्किंग व टॅायलेट की व्यवस्था भी रखें। चर्चा में भाग लेते हुए नई सड़क व्यापार संघ के नवीन सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह शहर को बड़ी सौगात है। अमृतसर की तरह जोधपुर में भी उसी तर्ज पर हेरिटेज भवनों व हवेलियों का सौन्दर्यकरण होगा व ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार आयेगा। व्यापारी संघ के अन्य पदाधिकारियों ने इसे अच्छा बताया। बैठक में सुझाव दिया कि शहर के भीतरी भाग में दीवारें व छतों को ब्लूकलर से कराकर एक रूपता दी जाए। विशेषकर ब्रह्मपुरी में व पुराने कुएं, बावड़ियों, मंदिरों को ब्लू कलर से एकरूपता लाई जावे तो अच्छा लगेगा व पर्यटक भी आकर्षित होंगे।
आर्किटेक्यर ने लूप ट्रेफिक सिस्टम का प्रजेंटेशन दिया
आर्किटेक्यर अनूप भरतिया ने प्रजेंटेशन के माध्यम से लूप ट्रेफिक सिस्टम की जानकारी देते हुए बताया कि इस सिस्टम से शहर में लाइट फ्री ट्रेफिक सिस्टम रहेगा। ट्रेफिक का मूवमेंट सब जगह होगा व सब एक ही लाईन में चलेंगे। इससे ट्रेफिक जाम की स्थिति नहीं रहेगी व निरन्तर ट्रेफिक बिना दबाव के चलता रहेगा। उन्होंने प्रजेंटेशन के माध्यम से जालोरी गेट, सोजती गेट व अन्य स्थानों पर किए जाने वाले लूपिंग सिस्टम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम में दुकानों के सामने पार्किंग लेन दी है, प्रमुख चौराहों व सड़को पर हेरिटेज हवेलियां व भवनों का सौन्दर्यकरण का कार्य भी होगा ताकि छुपे हुए हेरिटेज को उभार सके। दुकानों के सामने लगे साइन बोर्ड भी एकरूपता डवलप से तैयार करवाए जायेंगे ताकि सुन्दर लगे। उन्होंने बताया कि फुटपाथ व लाईनिंग लगेगी व हर दुकान के सामने पार्किंग लेन लगे। उन्होंने बताया कि नई सड़क से मेहरानगढ तक हेरिटेज कॅारिडॅार उपलब्ध करने का प्लान है, घंटाघर से मेहरानगढ हेरिटेज वॅाक लेन को ब्लूकलर से किया जायेगा ताकि पर्यटक आकर्षित होंगे। अमृतसर में करवाये सौन्दर्यकरण कार्य के तर्ज पर जोधपुर शहर में भी हेरिटेज को उभारने का कार्य होगा व लाइटिंग व्यवस्था भी रहेगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व सिंह तौमर, डा अमित यादव, डीसीपी राजेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल, जेडीए सचिव हरभान मीणा, आरटीओ रामनारायण बडगूजर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नाथूसिंह भाटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।