25 वें राष्ट्रीय लोकानुरंजन मेले की तैयारियां शुरू

  • सम्राट अशोक उद्यान में होगा लोककला का संगम
  • 18 फरवरी से तीन दिन तक चलेगा लोकानुरंजन मेला
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे मेले का उद्घाटन

जोधपुर, सम्राट अशोक उद्यान में आगामी 18 फरवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय 25 वें राष्ट्रीय लोकानुरंजन मेले को लेकर राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष बिनाका जेश मालू एवं जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को आयोजन स्थल का दौरा किया।

ये भी पढ़ें- एम्स जोधपुर में पहला सफल लिवर प्रत्यारोपण

इस दौरान मेला स्थल पर आगमन, निकासी एवं अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के साथ ही प्रांगण में लोक कलाकारों के प्रस्तुति स्थल एवं ओपन एयर थियेटर को कार्यक्रम के लिए सुसज्जित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
देश-दुनिया में कला कुंभ के रूप में ख़ास पहचान रखने वाला राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का तीन दिवसीय लोकानुरंजन मेला इस बार 15 राज्यों के एक हजार से अधिक लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी परंपरागत लोक सांस्कृतिक कलाओं से रूबरू करवाएगा।

preparations-begin-for-the-25th-national-folk-entertainment-fair

इस दौरान पुलिस उपायुक्त गौरव यादव,जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नवनीत कुमार,जेडीए उपायुक्त राकेश कुमार शर्मा,अपर जिला कलेक्टर (शहर,द्वितीय) श्वेता कोचर,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सचिव डॉ.सूरजमल राव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews