देश पर उंगली दिखाने वालों के पंजे उखाड़ लेने की रहती है तैयारी- शेखावत
मुंबई 26/11 आतंकी हमले की 13वीं बरसी पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
दिल्ली, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 13वीं बरसी पर दो टूक कहा कि देश से अधिक राजनीति को महत्व देने वाले याद रखें कि अब न वो दिन हैं और न वो सरकार! अब उंगली दिखाने वालों के पंजे उखाड़ लेने की तैयारी रहती है। यही 26/11 के बलिदानियों को सच्चे श्रद्धासुमन हैं। शेखावत ने कहा कि मुंबई पर हुए आतंकी हमले की बरसी पर उन सभी दिवंगत आत्माओं को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि, जो अपवित्र मंशा की वजह से असमय मृत्यु को प्राप्त हुए। उन शहीदों को सादर नमन, जिन्होंने आतंकियों को मार गिराया।
शेखावत ने कहा कि यह दिन स्मरण का भी है क्या हुआ और क्या नहीं हुआ? छाती पर घाव खाकर भी हमने दोषिय़ों को उनकी ही भाषा में जवाब क्यों नहीं दिया? और हमारे प्रतिवार नहीं करने से दुनिया में हमारी छवि को लेकर क्या संदेश गया? उन्होंने कहा कि अब भारत अपनी सीमा के अंदर भी अत्यंत सतर्क है और आंख दिखाने वालों को उनके घर जाकर उनकी जगह भी दिखाता है, मगर सरहद पार बुरे मंसूबे पाले बैठे लोगों के साथ जब हमारे ही लोग गलबहियां करते हैं, उन्हें भाई बताते हैं, ठेस पहुंचती है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews