शहर में हुआ राजस्थानी फिल्म का प्रीमियम शो

जोधपुर, शहर के एक सिनेमा घर में सड़क सु सीएम राजस्थानी फिल्म का हुआ प्रीमियम शो किया गया। इस फिल्म में एक दलित वंचित परिवार की गरीब लड़की सड़क सु सीएम तक का सफर कैसे तय करती है इसमें फिल्माया गया है। फिल्म की मुख्य किरदार निर्माता रेखा मेवाड़ा है। निर्देशक हेमंत सीरवी ने बताया कि फ़िल्म को अच्छी तकनीकी और वी एफएक्स का सहारा लिया ताकि सीन भव्य बन सके, इस फ़िल्म को बहुत जल्दी पूरे राजस्थान में रिलीस किया जाएगा।

फ़िल्म के कलाकार गजेंद्र मंडली, एनएस गोड, राधे कृष्ण, राहुल टाक, पीयूष, उर्मिला मेवाड़ा, दीपिका मेवाड़ा, दिनेश सेन, देव किशन भाटी, हरीश वैष्णव, कैमरामैन शेर सिंह भाटी, विनोद बारूपाल, सुमित मेवाड़ा, सूरज भांडुप व कई अन्य कलाकारों ने भाग लिया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर  विधायक मनीषा पवार, पार्षद इरफान बेली, आनंदपाल, आजाद, घेवर चंद सारस्वत, सरला मेवाड़ा, सोहन धनारी, सत्यनारायण, कैलाश पंचारिया, गोरूभाई वाल्मीकि, हुकमाराम लालकी, महेंद्र गर्ग, शंकर चौहान, जगदीश बारूपाल,नदीम, इकबाल, असलम, दीपा, राम केरूऔर शहर के कई लोग मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews