प्री मानसून का अलर्ट जारी
नई दिल्ली,मौसम विभाग ने देश के आधे से ज्यादा हिस्से में प्री मानसून का अलर्ट जारी किया है। देश के कई राज्यों में फिर बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि एक के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से उत्तर भारत से मध्य भारत व पूर्वी भारत के राज्यों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि,धूल भरी आंधी, चलेगी जिससे सप्ताह भर तक गर्मी से रहात मिलने के आसार हैं।
इसे भी पढ़ें- प्रताप का संघर्ष भरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी- मुख्यमंत्री
मौसम विभाग का कहना है कि ऊंचे पहाड़ों पर भारी ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश होगी,जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। इस दौरान यदि पहाड़ों पर घूमने वालों को सावधान रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार 24 से 28 मई तक बारिश होने की संभावना है।25 मई तक हर राज्य में बारिश देखने को मिलेगी।पंजाब,हरियाणा, उत्तरा खंड,दिल्ली,उत्तर प्रदेश, राजस्थान व बिहार में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि कहीं तेज़ तो कहीं कम बारिश होगी। बीच-बीच में धूप भी दिखाई देती रहेगी। कुछ इलाक़ों में 23 मई से ही बारिश देखने को मिल सकती है।
एप इंस्टॉल करने के लिए इन लाइनों को क्लिक करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews