जोधपुर,युवा संकल्प एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में युवा दिवस के उपलक्ष्य में नेशनल युवा दिवस पर युवा टेलेन्ट हन्ट 2021 के पोस्टर का विमोचन इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य के द्वारा किया गया। युवा संकल्प के निदेशक राधा रमण कुम्बज, जय बजरंग सेवा राष्ट्रीय महासचिव लोकेश लालवानी, युवा संकल्प की उद्घोषिका हिमानी, हिमांषु यादव, संजय घारू, शाहरूख खान एसआरके एकेडमी एवं अंकित पुरोहित उपस्थित थे। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने युवाओं के लिए दशकीय कार्य योजना के विषय में युवाओं के लिए ग्रामीण रोजगार योजना एवं शहरी रोजगार योजना की इस अवसर पर घोषणा की। 73 वें संविधान संशोधन एवं 74 वें संविधान संशोधन के अनुसार रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल विकास द्वारा युवाओं को जोड़ा जाएगा। डॉ. आचार्य ने बताया कि राजस्थान में बेरोजगारी उन्मूलन के लिए इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर के द्वारा कैरियर विकास कार्यक्रम, व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, आजीविका प्रशिक्षण कार्यक्रम, कम्प्यूटर विकास कार्यक्रम से युवाओं को जोड़ा जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों में युवाओं को जोड़ कर कौशल एवं दक्षयुक्त बनाया जाएगा। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर द्वारा 2021 से 2025 तक युवा विकास योजना तैयार कर ली गई है। डॉ. आचार्य के द्वारा कैरियर स्किल्स मेगा जॉब फेयर के द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।