जोधपुर, सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। बुधवार को ट्विटर पर जोधपुर में सरेआम युवक पर जानलेवा हमले की वीडियो शेयर कर शेखावत ने कहा कि गहलोत जी राजनीतिक स्वार्थ के लिए जोधपुर को अपना बताने का कोई मौका नहीं छोड़ते, किंतु बीच शहर असामाजिक तत्वों द्वारा एक युवक की जान लेने की कोशिश उनके पाखंड की पोल खोलती है।

शेखावत ने कहा कि मरुभूमि में बढ़ते अपराधों की जड़ में राजनीतिक द्वेष है। अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम की पुलिस खुलेआम हो रहे खूनी खेलों से दूर रहकर साबित कर रही है कि उसे ऊपर से क्या फरमान मिला है। शेखावत ने कहा कि अपराधियों की बढ़ती सीनाजोरी का कारण है कि गहलोत जी ये सब होने देना चाहते हैं। इसमें उन्हें राजनीतिक लाभ दिखता है। मरुभूमि में बढ़ते अपराधों की जड़ में राजनीतिक द्वेष है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews