• 80 नशेडिय़ों की धरपकड़
  • काउंसलिंग की
  • परिजनों से भरवाया शपथ पत्र

जोधपुर। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने शहर में बढ़ते नशे को देखते हुए मंगलवार को ऑपरेशन तौबा का आगाज शुरू किया। डीसीपी पूर्व भुवन भूषण यादव ने बताया कि इसको लेकर 80 से अधिक नशेड़ीय़ों की काउंसलिंग की गई, दर्जनों नशेडिय़ों के परिजनों से शपथ पत्र भी भरवाया गया।

नशे विरूद्ध पुलिस अभियान

एसीपी दरजाराम ने बताया कि शहर में बढ़ते नशेडिय़ों को लेकर अभियान के तहत धरपकड़ की गई इस दौरान पकड़े गए 80 से अधिक नशेडिय़ों की पुलिस लाइन रातानाडा थाने में काउंसलिंग की गई। इस दौरान अलग-अलग पुलिस की टीमों ने नशेडिय़ों को पकड़ते हुए उनके वाहन भी सीज किए।

नशके विरूद्ध पुलिस अभियान

इसके लिए पुलिस की टीम ने इन नशेडिय़ों की जगहों को पहले चिन्हित किया इसके बाद में दबिश देकर उन्हें काउंसलिंग के लिए लाया गया। इस दौरान जिन नशेड़ीयों के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड पूर्व में दर्ज है उन को पाबंद किया गया।

Check product👆

पुलिस की टीम ने 14 लोगों को शांतिभंग में भी पकड़ा। एसीपी ने बताया कि इस दौरान नशेडिय़ों को नशे के नुकसान बताए गए। नशा नहीं करने के फायदे भी गिनाए गए। कई नशेडिय़ों के परिजनों से भविष्य में नशा नहीं करने को लेकर भी शपथ पत्र भरवाए गए। जिला पूर्व के 13 थानों के दो दो कांस्टेबल इस अभियान में दिन भर जुटे रहे।

>>> योग संस्थान का उद्घाटन

Work from home essentials 👆