पुलिस ने मकान में दी रेड,अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार

  • देशी पिस्टल मय मैग्जीन और 2 राउण्ड बरामद
  • कालिका टीम भी पहुंची

जोधपुर(डीडीन्यूज),पुलिस ने मकान में दी रेड,अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार। शहर की कुड़ी भगतासनी पुलिस ने सेक्टर 3 में अवैध हथियार के साथ दो युवकों को पकड़ा है। इनके पास से देशी पिस्टलमय मैंगजीन और दो राउण्ड जब्त हुए है। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें – शुष्क वन अनुसंधान संस्थान में विद्यार्थियों की इंटर्नशिप सम्पन्न

थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियार तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुड़ी भगतासनी सेक्टर 3 पार्क के पास में एक मकान में रेड दी गई। जहां से दो युवकों नागौर जिले के बिरलोका पापासनी निवासी पूनाराम पुत्र किशनाराम जाट और रातड़ी शिव बाड़मेर निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र मूलाराम को दस्तयाब किया गया। जहां पर उनके पास से देशी पिस्टलमय मैंगजीन एवं दो राउण्ड बरामद हुए।

पुलिस की टीम में कालिका टीम प्रभारी एसआई लक्ष्मी,एएसआई शिवराज,हैडकांस्टेबल कमलेश मीना,कांस्टेबल नरेंद्रसिंह,चैनाराम एवं राजसिंह आदि शामिल थे।